ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर को नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। 11 सितंबर (गुरुवार) को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है।
पुलिस थाना इंदौरा के अधीन तमौता में रोहित कुमार पुत्र मनजीत सिंह निवासी गांव तमौता डाकघर उल्हेडियां तहसील इंदौर जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान में छापामारी के दौरान पुलिस टीम ने 262 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उपरोक्त मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी रोहित कुमार अभ्यास अपराधी है जिस पर पहले से दो मामले दर्ज हैं।